दोहा (कतर), छह दिसंबर (एपी) अमेरिका की मध्यस्थता में हुए युद्ध विराम समझौते के अगले चरण के तहत गाजा का संचालन करने के लिए वर्ष के अंत तक एक अंतरराष्ट्रीय निकाय की घोषणा होने की संभावना है। एक अरब अधिकारी और एक पश्चिमी राजनयिक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
युद्ध विराम समझौते के अनुसार, शांति बोर्ड के नाम से जाना जाने वाला और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अध्यक्षता वाला यह निकाय दो साल के संयुक्त राष्ट्र अधिदेश के तहत गाजा के पुनर्निर्माण की देखरेख करेगा।
अरब अधिकारी और पश्चिमी राजनयिक ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि इस निकाय में पश्चिम एशिया और पश्चिमी देशों के लगभग एक दर्जन अन्य नेता भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि फलस्तीनियों की एक समिति की भी घोषणा की जाएगी जो युद्ध के बाद गाजा के दैनिक प्रशासन का संचालन करेगी।
मिस्र की राजधानी काहिरा से फोन के जरिए एपी से बात करने वाले पश्चिमी राजनयिक ने कहा कि इस बारे में घोषणा संभवतः इस महीने के अंत में ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात के दौरान की जाएगी।
युद्ध विराम समझौते के तहत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा हमास के निरस्त्रीकरण को सुनिश्चित करने के लिए एक सशस्त्र अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल भी गठित किया जाना है। यह इजराइल की एक प्रमुख मांग है।
यह घोषणा युद्ध विराम संबंधी ट्रंप की 20-सूत्री योजना के क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। यह समझौता 10 अक्टूबर को लागू हुआ था।
अरब अधिकारी ने कहा कि गाजा के लिए अंतरराष्ट्रीय बल में कौन से देश शामिल होंगे, इस पर अब भी बातचीत जारी है लेकिन तैनाती 2026 की पहली तिमाही में शुरू हो जाने की संभावना है।
एपी
सिम्मी जोहेब
जोहेब