न्याय विभाग ने बोइंग को 737 मैक्स दुर्घटनाओं के मामले में अभियोजन से बचाने के लिए समझौता किया |

न्याय विभाग ने बोइंग को 737 मैक्स दुर्घटनाओं के मामले में अभियोजन से बचाने के लिए समझौता किया

न्याय विभाग ने बोइंग को 737 मैक्स दुर्घटनाओं के मामले में अभियोजन से बचाने के लिए समझौता किया

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 01:10 AM IST
,
Published Date: May 24, 2025 1:10 am IST

वाशिंगटन, 23 मई (एपी) अमेरिका के न्याय विभाग ने बोइंग के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी को 737 मैक्स जेटलाइनर के बारे में नियामकों को कथित रूप से गुमराह करने के लिए आपराधिक मुकदमे से बचने में मदद मिलेगी।

शुक्रवार को अदालत में दायर किए गए दस्तावेजों के अनुसार, दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने और 346 लोगों की मौत से पहले यह करार हुआ।

न्याय विभाग ने अदालत में दाखिल एक दस्तावेज में कहा कि वह एक ‘‘सैद्धांतिक समझौते’’ पर पहुंच गया है जिसके तहत कंपनी को 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का भुगतान और निवेश करना होगा। बदले में, विभाग विमान निर्माता के खिलाफ आपराधिक मामला खारिज कर देगा। सौदे को अभी भी अंतिम रूप दिया जाना है।

न्याय विभाग के वकीलों ने अदालती दस्तावेजों में लिखा, ‘‘यह समझौता बोइंग से तत्काल और अधिक जवाबदेही और पर्याप्त लाभ की गारंटी देता है, साथ ही मुकदमे की कार्यवाही से उत्पन्न अनिश्चितता और मुकदमेबाजी के जोखिम से भी बचाता है।’’

एपी देवेंद्र आशीष

आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)