सीरियल बम धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 215, 10 दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने के आदेश

सीरियल बम धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 215, 10 दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने के आदेश

सीरियल बम धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 215, 10 दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने के आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: April 22, 2019 2:54 am IST

नई दिल्ली। श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर के दौरान 8 बम धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 215 पहुंच चुका है। वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक घायलों की तादाद भी 500 से ज्यादा बताई जा रही है। मरने वालों में 35 विदेशी हैं।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी की आज 4 चुनावी रैलियां, इधर राहुल गांधी अमेठी दौरे पर

पुलिस ने मुताबिक कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया है। इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है। वहीं मरने वालों में तीन भारतीय नागरिकों के शामिल होने की भी पुष्टि हुई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: 11 किलोमीटर का सफर तयकर मतदान का संदेश, मतदाताओं ने लिया वोट करने का संकल्प

मृतक भारतीयों का नाम लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश बताया जा रहा है। रविवार शाम से पहले ही देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। इसके साथ ही सुरक्षा बलों को अगले 10 दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।


लेखक के बारे में