ब्रिटेन के राजकुमार और वेल्स की राजकुमारी नये घर में स्थानांतरित होंगे

ब्रिटेन के राजकुमार और वेल्स की राजकुमारी नये घर में स्थानांतरित होंगे

ब्रिटेन के राजकुमार और वेल्स की राजकुमारी नये घर में स्थानांतरित होंगे
Modified Date: August 16, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: August 16, 2025 6:13 pm IST

लंदन, 16 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और वेल्स की राजकुमारी केट बर्कशायर में महाराजा चार्ल्स तृतीय के विंडसर कैसल एस्टेट में आठ शयनकक्ष वाले एक नये घर में रहने जाने वाले हैं। इस बात की पुष्टि शनिवार को उनके केनसिंग्टन पैलेस कार्यालय ने की।

‘सन’ समाचारपत्र की एक खबर के अनुसार फ़ॉरेस्ट लॉज ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारी विलियम का ‘हमेशा के लिए आवास’ होगा। तब भी जब वह अपने पिता चार्ल्स के बाद राजा बनेंगे।

बताया जा रहा है कि विलियम और केट वहां के छोटे-मोटे नवीनीकरण का खर्च उठा रहे हैं और इसके लिए ब्रिटेन के करदाताओं के धन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वे इस साल के अंत में अपने तीन बच्चों – जॉर्ज और लुइस और चार्लोट – के साथ उसमें रहने चले जाएंगे। केंसिंग्टन पैलेस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वेल्स परिवार इस साल के अंत में घर बदल लेगा।’’

 ⁠

नया घर उनके मौजूदा विंडसर स्थित घर एडिलेड कॉटेज के बहुत पास स्थित है। इनके अन्य घरों में नॉरफॉक स्थित एनमर हॉल आवास और लंदन स्थित केंसिंग्टन पैलेस का अपार्टमेंट 1ए शामिल है।

‘सन’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘‘विंडसर उनका घर बनने वाला है।’’

भाषा

अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में