वाशिंगटन राज्य की सीनेट ने विशेष सत्र आहूत कर भारत के गणतंत्र दिवस के सम्मान में प्रस्ताव पारित किया
वाशिंगटन राज्य की सीनेट ने विशेष सत्र आहूत कर भारत के गणतंत्र दिवस के सम्मान में प्रस्ताव पारित किया
न्यूयॉर्क, 27 जनवरी (भाषा) अमेरिकी राज्य वाशिंगटन की विधायिका के उच्च सदन सीनेट ने शिष्टाचार पहल के तहत एक विशेष सत्र के दौरान भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के सम्मान में प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में देश की मजबूत लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रवासी भारतीयों के योगदान को सराहा गया।
सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को वाशिंगटन के रेडमंड से सीनेट के भारतीय-अमेरिकी सदस्य मांका ढींगरा ने यह प्रस्ताव पेश किया और बेलव्यू से भारतीय मूल की सीनेट सदस्य वंदना स्लैटर ने इसका समर्थन किया।
वाणिज्य दूतावास ने कहा कि भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के सम्मान में एक ‘विशेष पहल’ के तहत सीनेट का विशेष सत्र बुलाया गया और भारत के गणतंत्र दिवस के सम्मान में भारी बहुमत से प्रस्ताव पारित किया।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश


Facebook


