ट्रंप प्रशासन ने न्यायालय से शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर छंटनी को यथावत रखने का अनुरोध किया

ट्रंप प्रशासन ने न्यायालय से शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर छंटनी को यथावत रखने का अनुरोध किया

ट्रंप प्रशासन ने न्यायालय से शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर छंटनी को यथावत रखने का अनुरोध किया
Modified Date: June 6, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: June 6, 2025 9:40 pm IST

वाशिंगटन, छह जून (एपी) ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को शीर्ष अदालत से शिक्षा विभाग के उन कर्मचारियों को बहाल करने के अदालती आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया, जिन्हें एजेंसी को खत्म करने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के तहत बड़े पैमाने पर छंटनी के तहत निकाल दिया गया था।

न्याय विभाग द्वारा उच्च न्यायालय में की गई आपातकालीन अपील में कहा गया है कि बोस्टन में अमेरिकी जिला न्यायाधीश म्योंग जौन ने पिछले महीने उस वक्त अपने अधिकार का अतिक्रमण किया था, जब उन्होंने लगभग 1,400 लोगों की छंटनी को रद्द करने तथा व्यापक योजना को स्थगित करने संबंधी प्रारंभिक निषेधाज्ञा जारी की थी।

जौन के आदेश ने ट्रंप के सबसे बड़े चुनावी वादों में से एक को अवरुद्ध कर दिया है और विभाग को बंद करने के प्रयास को प्रभावी रूप से रोक दिया है। संघीय अपील अदालत ने प्रशासन द्वारा अपील किए जाने तक आदेश को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।

 ⁠

एपी प्रशांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में