अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में विवादित क्षेत्र में कुछ समय के लिए दो युद्धपोत तैनात किए
अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में विवादित क्षेत्र में कुछ समय के लिए दो युद्धपोत तैनात किए
मनीला, 13 अगस्त (एपी) अमेरिका ने बुधवार को दक्षिण चीन सागर के विवादित तटवर्ती क्षेत्र में दो युद्धपोत तैनात किए, जहां दो दिन पहले फिलीपीन के छोटे जहाज को भगाने के प्रयास के दौरान चीनी नौसेना और तट रक्षक बल के दो जहाज आपस में टकरा गए थे। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कई पश्चिमी और एशियाई देशों में चिंता पैदा हो गई थी।
चीन और फिलीपीन दोनों ही दक्षिण चीन सागर में स्कारबोरो शोल और अन्य बाहरी क्षेत्रों पर अपना दावा करते हैं। वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस विवादित जलक्षेत्र पर अपने-अपने दावे करते आए हैं।
अमेरिका ने स्कारबोरो शोल से लगभग 30 समुद्री मील की दूरी पर यूएसएस हिगिंस और यूएसएस सिनसिनाटी को तैनात किया है।
फिलीपीन तटरक्षक बल के कमोडोर जे टैरिएला ने अमेरिकी अधिकारियों और एक फिलीपीन निगरानी उड़ान से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली।
सोमवार को, चीनी नौसेना और तटरक्षक बल के दो जहाज स्कारबोरो से लगभग 10.5 समुद्री मील दूर एक छोटे फिलीपीनी जहाज बीआरपी सुलुआन को रोकने और भगाने का प्रयास करते समय दुर्घटनावश टकरा गए थे।
जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने बुधवार को इस खतरनाक घटना पर चिंता व्यक्त की। यह टक्कर व्यस्त जलक्षेत्र में हुई थी, जो एक प्रमुख वैश्विक व्यापार मार्ग है।
एपी जोहेब वैभव
वैभव

Facebook



