लंदन में भारतीय बच्चे की गायकी और हारमोनियम की धुन पर झूमे विदेशी

लंदन में भारतीय बच्चे की गायकी और हारमोनियम की धुन पर झूमे विदेशी

लंदन में भारतीय बच्चे की गायकी और हारमोनियम की धुन पर झूमे विदेशी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: July 22, 2018 1:06 pm IST

लंदन। विदेशों में बॉलीवुड गानों के प्रति दीवानगी तो अक्सर देखी जाती है, लेकिन इस बार मौका खास था। इस बार सिर्फ हिंदी गाने ही नहीं बल्कि हारमोनियम के प्रति भी दीवानगी देखी गई। दरसअल, मौका था लंदन में होने वाले द वॉइस किड्स यूके 2018 में भारतीय मूल के कृष्णा की परफॉर्मेंस का। अपनी परफॉर्मेंस के दौरान अंग्रेजी गाने से शुरु करते हुए कृष्णा ने खत्म किया ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ गाने से। इस दौरान इस 10 साल के बच्चे ने न सिर्फ अपनी गायकी बल्कि हारमोनियम की धुन पर भी विदेशियों को खूब नचाया। 

देखिए वीडियो :

 

 ⁠

शो के तीनों जजों ने कृष्णा की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने उस इंस्ट्रूमेंट (हारमोनियम) के बारे में पूछा तो कृष्णा ने कहा कि इसे हारमोनियम कहते हैं। उसने तीनों जजों को स्टेज पर बुलाकर उन्हें फिर से उसी गाने को बजाकर दिखाया। जिस पर तीनों जज खूब नाचे।

बता दें कि जस समय कृष्णा स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दे रहा था, उसी वक्त  उसकी  मां गणेशजी की छोटी सी प्रतिमा हाथ में लेकर उसके लिए प्रार्थना कर रही थी। पहला राउंड जीतकर उसे अगले राउंड में जाने का मौका मिला। यहां उसने अपने दो साथियों कोबी और कोरी के साथ समथिंग जस्ट लाइक दिस गाना गया। मजे की बात ये है कि उसने यहां भी अपना गाना हारमोनियम के साथ बजाया।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में