जेल से रिहा होते ही शख्स की हो गई मौत, वजह जान दंग रह गए परिजन
Death of innocent man: एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम क्लाउड फ्रांसिस गारेट है, जिनकी हाल ही में मौत 65 साल की उम्र में हुई है। वे टेनेसी के ही रहने वाले थे, वे कुछ महीने पहले ही जेल से तीस साल की सजा काटकर बाहर आए थे, जिसके बाद उनकी मौत बीमारी के चलते हुई है।
The young man lost his life as soon as he was released from jail
अमेरिका। Death of innocent man: क्राइम करना एक ऐसी गलती है जिसके लिए इंसान अच्छी-खासी सजा भूगतनी पड़ती है, लेकिन कभी-कभी बिना गलती के भी ऐसी सजा भुगतनी पड़ती है कि इंसान की पूरी उम्र नुकल जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शख्स ऐसी सजा काटकर बाहर आया जो उसने की ही नहीं, इतना ही नहीं वह शख्स जेल से निकलकर बाहर आया उसी दिन उसकी भयावह मौत भी हो गई।
एक साथ 300 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला
30 साल काटी सजा
Death of innocent man: दरअसल, अमेरिका के टेनेसी शहर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स की मौत हुई तो उसके जीवन की कहानी दुनियाभर में वायरल हो रही है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम क्लाउड फ्रांसिस गारेट है, जिनकी हाल ही में मौत 65 साल की उम्र में हुई है। वे टेनेसी के ही रहने वाले थे, वे कुछ महीने पहले ही जेल से तीस साल की सजा काटकर बाहर आए थे, जिसके बाद उनकी मौत बीमारी के चलते हुई है।
यहां हो रही दीपिका के ननद की शादी, वायरल हुई हल्दी फंक्शन की तस्वीरें, कैप्शन में झलका भाई का प्यार
आग लगाने की लगा था आरोप
Death of innocent man: रिपोर्ट के अनुसार, तीस साल पहले यह शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर में था और वहां आग लग गई थी। उस समय आरोप लगा कि इसने जानबूझकर आग लगाई है क्योंकि इस घटना में इसकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई थी। वह बार बार कहता रहा कि उसने आग नहीं लगाई बल्कि वह सो रहा था, लेकिन उसे दोषी करार दिया गया और सजा भी सुनाई दी गई।

Facebook



