यूक्रेन की आपूर्ति लाइन पर हुए विस्फोट के पीछे रूस का हाथ होने का संकेत मिले हैं: पोलैंड

यूक्रेन की आपूर्ति लाइन पर हुए विस्फोट के पीछे रूस का हाथ होने का संकेत मिले हैं: पोलैंड

यूक्रेन की आपूर्ति लाइन पर हुए विस्फोट के पीछे रूस का हाथ होने का संकेत मिले हैं: पोलैंड
Modified Date: November 18, 2025 / 06:15 pm IST
Published Date: November 18, 2025 6:15 pm IST

वारसॉ, 18 नवंबर (एपी) साक्ष्यों से पता चलता है कि रूसी खुफिया सेवाओं ने सप्ताहांत में पोलैंड में एक रेल पटरी को उड़ाने का संभवत: आदेश दिया था। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को दी।

पोलिश प्रेस एजेंसी (पीएपी) के अनुसार, पोलैंड के सुरक्षा सेवा मंत्री के प्रवक्ता जेसेक डोब्रज़िन्स्की ने मंगलवार सुबह कहा, ‘सब कुछ इस ओर इशारा करता है’ कि रेल दुर्घटना में रूसी गुप्त सेवाओं का हाथ था।

प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने इसे ‘तोड़फोड़ की अभूतपूर्व कार्रवाई’ बताया है। पोलैंड की राजधानी वारसॉ को यूक्रेन की सीमा से जोड़ने वाली रेल लाइन के एक हिस्से को सप्ताहांत में उड़ा दिया गया। दक्षिण में एक और हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है और अधिकारियों का कहना है कि यह भी संभवतः तोड़फोड़ की कार्रवाई थी।

 ⁠

पोलैंड के अधिकारियों ने बताया कि उस रेल लाइन का इस्तेमाल यूक्रेन तक सहायता पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

डोब्रज़िंस्की मंगलवार सुबह सरकारी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे, जिसमें सैन्य कमांडर, ख़ुफिया सेवाओं के प्रमुखों और राष्ट्रपति के एक प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया।

रक्षा मंत्री ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में रेलवे और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे की सुरक्षा की जांच के लिए सेना के गश्ती दल भेजे गए हैं।

पोलैंड के अभियोजकों ने रेलवे बुनियादी ढांचे के खिलाफ निर्देशित और विदेशी खुफिया जानकारी के लाभ के लिए किए गए “आतंकवादी प्रकृति के तोड़फोड़ के कृत्यों” की जांच शुरू की है।

रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिज ने मंगलवार को रेडियो जेट को बताया कि अधिकारी वारसॉ-लुब्लिन मार्ग पर क्षतिग्रस्त पटरियों के पास पाए गए कैमरे के नियोजित उपयोग की जांच कर रहे हैं।

पहली घटना में, वारसॉ से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मीका गांव के पास हुए विस्फोट से पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं और एक अन्य घटना में, लुब्लिन से लगभग 50 किलोमीटर दूर पुलावी क्षेत्र में बिजली लाइन नष्ट हो गईं। यात्रियों को ले जा रही ट्रेन को दोनों स्थानों पर रोकना पड़ा, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

टस्क ने सोमवार को मीका घटना के संदर्भ में कहा, ‘संभवतः विस्फोट का उद्देश्य ट्रेन को उड़ाना था।’

एपी अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में