पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, पूर्व PCB चेयरमैन ने किया खुलासा

पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, पूर्व PCB चेयरमैन ने किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - May 1, 2020 / 07:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

इस्लामाबाद। प्रतिबंधित बल्लेबाज उमर अकमल को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने खुलासा किया है कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। मालूम होगा कि उमर अकमल पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था।

Read More News: चीन के लिए PR एजेंसी की तरह काम रहा WHO, आनी चाहिए शर्म- डोनाल्ड ट्रंप

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पहले भ्रष्ट संपर्कों की सूचना नहीं देने के कारण तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था। वहीं अब नजम सेठी ने बड़ा खुलासा किया है। 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के प्रमुख रहे नजम सेठी ने बताया कि जब वह बोर्ड के अध्यक्ष बने, तो उन्होंने जिस पहली समस्या का सामना किया वह उमर से जुड़ी थी।

Read More News: पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 15,759, अब तक 346 की मौत

मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने टीवी चैनल में इसका खुलासा किया है। वहीं दावा किया है कि उनके पास मेडिकल रिपोर्ट थी, जिसमें पुष्टि की गई थी उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। मैंने उससे कहा कि यह गंभीर समस्या है और उसे विश्राम लेकर उचित उपचार कराने की जरूरत है। लेकिन वह यह मानने के लिए तैयार ही नहीं था।’

Read More News: देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 1993 नए केस, 73 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की कुल संख्या 35 हजार के पार