पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 15,759, अब तक 346 की मौत | 15,759 cases of corona infection in Pakistan, 346 deaths so far

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 15,759, अब तक 346 की मौत

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 15,759, अब तक 346 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 1, 2020/4:09 am IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 15,759 पहुंच चुके हैं। यहां मौत का कुल आंकड़ा 346 हो गया है। देश में बीते चौबीस घंटे में 874 नए मामले सामने आए हैं।

पढ़ें- रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन आए कोरोना की जद में, खुद को किया क्वारंटाइन

स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने गुरुवार को बताया कि पंजाब, बलूचिस्तान तथा अन्य प्रांतों में 19 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मृतकों की संख्या 346 हो गई है।

पढ़ें- अमेरिका में बीते 24 घंटे में 2502 लोगों की गई जान, मौत का आंकड़ा 60…

रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में 6,061, सिंध में 5,695, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,313, बलूचिस्तान में 978, गिलगित-बाल्टिस्तान में 333, इस्लामाबाद में 313 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 66 मामले दर्ज किए गए।

पढ़ें- पाकिस्तान के लिए कोरोना बना कवच, ब्लैक लिस्टेड होने से बचने 4 माह क…

वहीं पाकिस्तान में अब तक 4,052 मरीज ठीक हो गए हैं और 11,361 मरीजों का इलाज चल रहा है। कम से कम 153 मरीजों की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने अब तक 174,160 जांच की हैं जिनमें से 8,249 जांच 29 अप्रैल को की गई है।