Eiffel Tower को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी, पर्यटकों को निकाला गया बाहर

Bomb Threat In Eiffel Tower : पेरिस की आन-बान-शान एफिल टॉवर से जुड़ी चौंका देने वाली खबर सामने आई है। एफिल टॉवर में बम होने की धमकी के

Eiffel Tower को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी, पर्यटकों को निकाला गया बाहर

Bomb Threat In Eiffel Tower

Modified Date: August 12, 2023 / 07:43 pm IST
Published Date: August 12, 2023 7:43 pm IST

नई दिल्ली : Bomb Threat In Eiffel Tower : पेरिस की आन-बान-शान एफिल टॉवर से जुड़ी चौंका देने वाली खबर सामने आई है। एफिल टॉवर में बम होने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। बम की खबर मिलते ही पूरे टॉवर और परिसर को खाली करा दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर एफिल टॉवर के आसपास भी किसी को आने नहीं दिया जा रहा।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने उड़ाए सबके होश, ट्वीट कर किया बड़ा खुलासा, जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

खाली करवाया गया एफिल टॉवर

Bomb Threat In Eiffel Tower :  शनिवार को एक सुरक्षा चेतावनी के कारण मध्य पेरिस में एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली कर दिया गया। साइट चलाने वाली संस्था SETE ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है।

 ⁠

एक प्रवक्ता ने कहा, “इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो हालांकि दुर्लभ है।” दोपहर 1:30 बजे (1130 GMT) के तुरंत बाद आगंतुकों को तीनों मंजिलों और टॉवर के नीचे के चौक से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें : कैब में हो रही इश्कियां, यहां बिना किसी फिक्र टैक्सी में शारीरिक संबंध बना रहे कपल 

Bomb Threat In Eiffel Tower :  बता दें कि टावर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ। 1889 के विश्व मेले के दौरान इसे दो मिलियन आगंतुक मिले। पिछले साल एफिल टॉवर ने 6.2 मिलियन आगंतुकों को आकर्षित किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.