रोम, 26 मई (एपी) उत्तरी इटली में पर्वतीय इलाके में केबल कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिरने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस हादसे में 14 लोग मारे गए थे। जांच में मरम्मत के काम में चूक सामने आई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
समचार एजेंसी ‘ला प्रेस और एनएसएसए’ की खबर के अनुसार, काराबिनिएरि लेफ्टिनेंट कर्नल अल्बर्टो सिकोनानी ने सरकारी चैनल ‘आरएआई’ को बुधवार को बताया कि तीन लोगों ने इसमें अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि फॉर्क के आकार के क्लैंप ब्रेक के अस्थायी रूप से ठीक करने के लिए लगे दिखे थे।
एपी निहारिका शाहिद
शाहिद
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सलमान रुश्दी पर हुए हमले से स्तब्ध और दुखी हूं…
4 hours agoश्रीलंका ने चीन के अनुसंधान जहाज को 16 अगस्त को…
7 hours ago