पाकिस्तान के लाहौर में आपसी झड़प में तीन व्यापारियों की मौत: पुलिस

पाकिस्तान के लाहौर में आपसी झड़प में तीन व्यापारियों की मौत: पुलिस

पाकिस्तान के लाहौर में आपसी झड़प में तीन व्यापारियों की मौत: पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: March 30, 2021 11:37 am IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 30 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार को चंदा वसूली को लेकर दो गुटों के बीच सशस्त्र झड़प होने से तीन व्यापारियों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि शहर में सबसे अधिक व्यस्त बाजारों में एक शाह आलम मार्केट में व्यापारियों के दो गुटों के बीच स्वचालित हथियारों से गोलीबारी होने से दहशत फैल गयी और लोग ईधर-उधर भागने लगे।

 ⁠

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बाजार के रखरखाव के लिए चंदा वसूली के मुद्दे पर सशस्त्र झड़प छिड़ गयी जिसके फलस्वरूप तीन व्यापारियों की मौत हो गयी और वहां से गुजर रहे तीन अन्य लोग घायल हेा गये।’’

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में छह लोग घायल हो गये । एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

इस घटना के बाद शाह आलम बाजार में हड़ताल रखी गयी है और सरकार से दोषियों को सजा दिलाने की मांग की गयी है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में