ओमान में नाव पलटने से तीन फ्रांसीसी पर्यटक डूबे

ओमान में नाव पलटने से तीन फ्रांसीसी पर्यटक डूबे

ओमान में नाव पलटने से तीन फ्रांसीसी पर्यटक डूबे
Modified Date: January 27, 2026 / 03:28 pm IST
Published Date: January 27, 2026 3:28 pm IST

दुबई, 27 जनवरी (एपी) ओमान की राजधानी मस्कट के तट के पास एक नाव पलटने से उसमें सवार तीन फ्रांसीसी पर्यटक डूब गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रॉयल ओमान पुलिस ने बताया कि ओमान की खाड़ी में जब यह नाव पलटी तब उस पर 25 फ्रांसीसी पर्यटक, एक टूरिस्ट गाइड और नौका के कैप्टन सवार थे।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि ‘घटना की परिस्थितियों को लेकर जांच की जा रही है।’

अरब प्रायद्वीप के पूर्वी छोर पर स्थित ओमान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में