दक्षिण अफ्रीका में इमारत गिरने से एक साल के बच्चे समेत तीन की मौत
दक्षिण अफ्रीका में इमारत गिरने से एक साल के बच्चे समेत तीन की मौत
जोहान्सबर्ग, 28 दिसंबर (एपी) दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पश्चिम में स्थित सोवेटो उपनगर में रविवार तड़के दो मंजिला इमारत के ढहने से एक साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए और उनका उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि इमारत ढहने के समय उसके भीतर कुल छह लोग मौजूद थे, आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने मलबे के नीचे फंसे तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जोहान्सबर्ग आपातकालीन प्रबंधन सेवाओं के प्रवक्ता जोलिले खुमालो ने कहा “इस दुखद घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें दो वयस्क महिलाएं और एक बच्चा शामिल था। मामले की जांच अधिकारियों को सौंप दिया गया है।”
उन्होंने बताया कि इससे पहले 12 दिसंबर को डरबन के तटीय शहर के पास एक हिंदू मंदिर के परिसर में बनी बहुमंजिला इमारत के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन
रंजन

Facebook



