ब्रिटेन में फिरौती के लिए उद्योगपति का अपहरण करने वाले भारतीय मूल के तीन लोगों को जेल

ब्रिटेन में फिरौती के लिए उद्योगपति का अपहरण करने वाले भारतीय मूल के तीन लोगों को जेल

ब्रिटेन में फिरौती के लिए उद्योगपति का अपहरण करने वाले भारतीय मूल के तीन लोगों को जेल
Modified Date: July 15, 2023 / 05:06 pm IST
Published Date: July 15, 2023 5:06 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 15 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में स्थित वॉल्वरहेम्पटन सिटी सेंटर में उद्योगपति का अपहरण करने के लिए भारतीय मूल के दो भाइयों और उनके एक साथी को कुल 45 साल जेल की सजा सुनाई गई है।

बलजीत बाघराल (33) और उसके भाई डेविड बाघराल (28) को 22 वर्षीय शानू शानू के साथ पिछले साल नवंबर में काम के बाद अपनी कार की ओर जाते समय पीड़ित पर घात लगाकर हमला करने का दोषी पाया गया था। उन्होंने उसे एक वैन में डाल दिया और आंखों पर पट्टी बांधकर एक दुकान में ले गए, जहां उन्होंने उसे हिंसा की धमकी दी और उसके सिर पर पिस्तौल रख दी।

 ⁠

पिछले महीने वॉल्वरहैम्प्टन क्राउन कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों को दोषी पाया और इस सप्ताह दोनों भाइयों को 16-16 साल जबकि उनके साथी को 13 साल, चार महीने की सजा सुनाई गई।

वॉल्वरहैम्प्टन क्राउन कोर्ट की प्रमुख अपराध जांच टीम के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल डैन डेविड ने कहा, “इन लोगों ने पीड़ित को घंटों तक भयानक यातना दी और जान से मारने की धमकी भी दी।”

डेविड ने कहा, “उन्होंने बड़ी रकम ऐंठने के एकमात्र उद्देश्य से अपहरण की योजना बनाई थी, लेकिन अब उन्हें जेल में सजा काटनी होगी।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में