ब्रिटेन में मादक पदार्थ तस्करी मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों को सजा

ब्रिटेन में मादक पदार्थ तस्करी मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों को सजा

ब्रिटेन में मादक पदार्थ तस्करी मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों को सजा
Modified Date: May 10, 2023 / 04:17 pm IST
Published Date: May 10, 2023 4:17 pm IST

लंदन, 10 मई (भाषा) ब्रिटेन में मादक पदार्थ तस्करी मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों को यहां की एक अदालत ने अलग-अलग अवधि की कारावास की सजा सुनाई है। इन सभी को कनाडा से मादक पदार्थ तस्करी कर ब्रिटेन लाने का दोषी ठहराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि करण गिल (32), जग सिंह (32) और गोविंद बहिया (30) एक आपराधिक गिरोह से जुड़े थे और इनके अन्य साथी 32 वर्षीय ग्रीगोरी ब्लैकलॉक को भी गिरफ्तार किया था।

ब्रिटिश सीमा बल ने गत फरवरी में हीथ्रो हवाई अड्डे पर मादक पदार्थ की खेप पकड़े जाने के बाद यह आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

 ⁠

केंट पुलिस के अनुसार, चारों को पिछले महीने दक्षिण लंदन के वूलविच क्राउन अदालत में सजा सुनाई गई थी।

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में