वेस्ट बैंक-जॉर्डन सीमा पर तीन इजराइलियों की हत्या की गई

वेस्ट बैंक-जॉर्डन सीमा पर तीन इजराइलियों की हत्या की गई

वेस्ट बैंक-जॉर्डन सीमा पर तीन इजराइलियों की हत्या की गई
Modified Date: September 8, 2024 / 03:08 pm IST
Published Date: September 8, 2024 3:08 pm IST

यरुशलम, आठ सितंबर (एपी) वेस्ट बैंक-जॉर्डन सीमा पर रविवार को तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इजराइली अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना ने बताया कि बंदूकधारी एक ट्रक पर सवार होकर जॉर्डन की ओर से एलेन्बी ब्रिज क्रॉसिंग पर आया तथा इजराइली सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी ढेर हो गया।

उसने बताया कि बंदूकधारी के हमले में मारे गए तीनों व्यक्ति इजराइली नागरिक थे।

 ⁠

इजराइल की आपात बचाव सेवा मेगन डेविड एडम ने बताया कि मारे गए तीनों लोगों की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी।

अभी जॉर्डन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, जिसने 1994 में इजराइल के साथ शांति समझौता किया था, लेकिन वह फलस्तीनियों के प्रति उसकी (इजराइल की) नीतियों का कटु आलोचक रहा है। एलेन्बी क्रॉसिंग का इस्तेमाल मुख्यत: इजराइली, फलस्तीनी और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक करते हैं।

हमास के सात अक्टूबर को किए हमले के बाद से ही इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गयी है। इजराइल घनी फलस्तीनी आबादी वाले इलाकों में आए दिन सैन्य हमले करता है।

इस बीच, गाजा में रविवार तड़के इजराइल के एक हवाई हमले में दो महिलाओं और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।

हमास शासित सरकार के तहत काम करने वाले ‘सिविल डिफेंस’ ने कहा कि हमले में उत्तरी गाजा के लिए उसके उपनिदेशक मोहम्मद मुर्सी के घर को निशाना बनाया गया।

इजराइली सेना ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

एपी गोला सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में