Sikkim Landslide: कुदरत का कहर, भूस्खलन से तीन लोगों की मौत, सात अन्य लापता
Sikkim Landslide: कुदरत का कहर, भूस्खलन से तीन लोगों की मौत, सात अन्य लापता
Khargone Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- तिब्बत के मुता कस्बे में भारी भूस्खलन, तीन लोगों की मौत और सात लापता
- 500 से अधिक बचावकर्मी राहत कार्य में लगे; क्षेत्र में फिर से भूस्खलन की आशंका
- सरकार ने 50 लाख युआन की राहत राशि और स्तर-चार आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की
बीजिंग: Sikkim Landslide तिब्बत में भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जल एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि रविवार रात तिब्बत के कामदो शहर के मुता कस्बे में भूस्खलन के बाद लगभग दो लाख घन मीटर मिट्टी और चट्टानें अपनी जगह से खिसक गईं।
Sikkim Landslide एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के कारण दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि लगभग 500 बचावकर्मी, चिकित्साकर्मी और दमकलकर्मी राहत एवं बचाव अभियान में शामिल हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि क्षेत्र में फिर से भूस्खलन होने का खतरा है।
शहर प्रशासन ने आपातकालीन आपदा राहत के लिए 50 लाख युआन (लगभग 696,000 अमेरिकी डॉलर) आवंटित किए हैं। आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने भौगोलिक आपदाओं के लिए स्तर-चार आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है और स्थानीय बचाव प्रयासों में सहायता के लिए एक टीम भेजी है।

Facebook



