उत्तरी वज़ीरीस्तान में मुठभेड़ में तीन सैनिकों की मौत, तीन आतंकी भी मारे गये
उत्तरी वज़ीरीस्तान में मुठभेड़ में तीन सैनिकों की मौत, तीन आतंकी भी मारे गये
पेशावर, 11 जून (भाषा) अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वज़ीरीस्तान कबायली जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जबकि तीन आतंकी भी मारे गए हैं।
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह मुठभेड़ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के जिले में मीरानशाह इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुई।
आईएसपीआर ने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी घायल भी हुए हैं।
सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया और क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू कर दिया है ताकि किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी होने पर उसे भी मार गिराया जाए।
पाकिस्तानी फौज का दावा है कि उसने उत्तरी वज़ीरीस्तान को आतंकवादियों से मुक्त करा लिया है, लेकिन कभी-कभी हमले और मुठभेड़ की घटनाएं होती रहती हैं जिससे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा इलाके में फिर से अपनी स्थिति मजबूत करने का अंदेशा है। यह क्षेत्र पहले उसी का गढ़ था।
भाषा नोमान सुभाष
सुभाष

Facebook



