पाकिस्तान : ‘टिकटॉक इन्फ्लुएंसर’ की हत्या का आरोपी अदालत के समक्ष पेश, पिता ने न्याय की गुहार लगाई

पाकिस्तान : ‘टिकटॉक इन्फ्लुएंसर’ की हत्या का आरोपी अदालत के समक्ष पेश, पिता ने न्याय की गुहार लगाई

पाकिस्तान : ‘टिकटॉक इन्फ्लुएंसर’ की हत्या का आरोपी अदालत के समक्ष पेश, पिता ने न्याय की गुहार लगाई
Modified Date: September 25, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: September 25, 2025 9:40 pm IST

इस्लामाबाद, 25 सितंबर (एपी) पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को ‘टिकटॉक इन्फ्लुएंसर’ की हत्या के आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किए जाने के बीच पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें मामले में तेजी से सुनवाई होने की उम्मीद है।

‘टिकटॉक इन्फ्लुएंसर’ सना यूसुफ की दो जून को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सत्रह-वर्षीय सना की इस्लामाबाद स्थित घर में तब गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब उन्होंने आरोपी के दोस्ती के अनुरोध को ठुकरा दिया था।

पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय उमर हयात ने सना पर दो गोलियां चलाईं, उसका फोन चुराया और फिर भाग गया। पिछले हफ्ते शुरू हुए इस बहुचर्चित मुकदमे के दौरान हयात ने आरोपों से इनकार किया है।

 ⁠

सना के पिता सैयद यूसुफ हसन ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह मुकदमा केवल अपनी बेटी के लिए न्याय पाने के वास्ते नहीं लड़ रहा हूं। मैं चाहता हूं कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले सभी बच्चों को उस दर्द से बचाया जाए जो मेरी बेटी ने उस व्यक्ति के हाथों झेला, जिसने उसकी हत्या की। मैं अपनी आखिरी सांस तक यह मुकदमा लड़ता रहूंगा।’’

उन्होंने मामले की जांच से संतुष्टि जताई और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्यायाधीश जल्द ही फैसला सुनाएंगे।

यूसुफ के परिवार के वकील सरदार कादिर ने बताया कि अदालत ने एक पुलिस अधिकारी की गवाही दर्ज की, जिसने हमले में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद की थी।

एपी शफीक सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में