Tiktok Star Khaby Lame: दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार की बढ़ी मुश्किलें, छोड़ना पड़ा देश! सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
Tiktok Star Khaby Lame: दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार की बढ़ी मुश्किलें, छोड़ना पड़ा देश! सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
Tiktok Star Khaby Lame/Image Credit: @khaby00
- मशहूर टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका छोड़ा
- वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद अमेरिका में रहने का आरोप
- अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद छोड़ना पड़ा अमेरिका
Tiktok Star Khaby Lame: लास वेगास। मशहूर ‘टिकटॉक’ स्टार खाबी लेम को वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद अमेरिका में रहने के आरोप में आव्रजन अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अमेरिका छोड़ना पड़ा। सेनेगल मूल के इतालवी इन्फ्लुएंसर लेम का वास्तविक नाम सेरिंगे खबाने लेम है। उनके सोशल मीडिया पर लाखों ‘फॉलोअर’ हैं।
Read More: Stocks to Buy: विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा बरकरार… HSBC की ये 5 पसंद आपको कर सकती हैं मालामाल!
अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने एक बयान में लेम के अमेरिका से जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि, लेम को शुक्रवार को हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था लेकिन उन्हें निर्वासन आदेश के बिना देश छोड़ने की अनुमति दी गई। आईसीई प्रवक्ता ने कहा कि लेम 30 अप्रैल को अमेरिका पहुंचे और ‘‘अपने वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक रुके रहे।’’
Read More: Los Angeles Curfew: शहर के इस इलाके में जमकर बवाल.. मेयर ने आधी रात को लगाया कर्फ्यू, इतने बजे से बाहर निकलने पर रहेगा प्रतिबंध
‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) ने मंगलवार को लेम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूचीबद्ध ईमेल पते पर टिप्पणी के लिए एक संदेश भेजा था। उन्होंने अपनी हिरासत पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।उनकी हिरासत और स्वेच्छा से अमेरिका छोड़कर जाना ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन पर कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें लॉस एंजिलिस में छापेमारी की कार्रवाई भी शामिल हैं। बता दें कि, पिछले महीने लेम न्यूयॉर्क सिटी में ‘मेट गाला’ में शामिल हुए थे।

Facebook



