तालिबान के साथ बातचीत के शीर्ष अफगान वार्ताकार पाकिस्तान पहुंचे

तालिबान के साथ बातचीत के शीर्ष अफगान वार्ताकार पाकिस्तान पहुंचे

तालिबान के साथ बातचीत के शीर्ष अफगान वार्ताकार पाकिस्तान पहुंचे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: September 28, 2020 11:41 am IST

इस्लामाबाद, 28 सितंबर (एपी) तालिबान के साथ बातचीत कर रहे अफगानिस्तान के शीर्ष वार्ताकार पाकिस्तान की तीन दिन की यात्रा पर सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे। इस दौरान वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने ‘राष्ट्रीय मेल-मिलाप के लिए अफगान महापरिषद’ के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला का इस्लामाबाद में स्वागत किया।

अब्दुल्ला पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के अलावा राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अन्य अधिकारियों से भी मिलेंगे।

 ⁠

महापरिषद तालिबान के साथ ऐतिहासिक शांति वार्ता में अफगान सरकार का प्रतिनिधित्व करता है। दोनों पक्षों के बीच यह वार्ता 12 सितंबर को कतर में शुरू हुई।

एपी अर्पणा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में