यूरोपीय संघ की शीर्ष अधिकारी ने ग्रीनलैंड पर शुल्क की धमकी से ट्रंप की विश्वसनीयता पर उठाया सवाल
यूरोपीय संघ की शीर्ष अधिकारी ने ग्रीनलैंड पर शुल्क की धमकी से ट्रंप की विश्वसनीयता पर उठाया सवाल
दावोस, 20 जनवरी (एपी) यूरोपीय संघ की शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष यूरोपीय संघ के सदस्य देशों पर नए शुल्क नहीं लगाने पर सहमति जताई थी।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, “यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच जुलाई में एक व्यापार समझौता हुआ था। राजनीति में भी, जैसे व्यापार में—समझौता मतलब समझौता होता है। और जब मित्र हाथ मिलाते हैं, तो उसका कुछ अर्थ होना चाहिए।”
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान दावोस में दिए गए अपने संबोधन में वॉन डेर लेयेन ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप द्वारा प्रस्तावित नए शुल्क “खासतौर पर लंबे समय से सहयोगी रहे देशों के बीच एक भूल” हैं।
उन्होंने संकेत दिया कि ऐसे कदम ट्रांस-अटलांटिक संबंधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपसी भरोसे को कमजोर कर सकते हैं।
एपी मनीषा अविनाश
अविनाश


Facebook


