भगदड़ में 8 महिला 3 बच्चों समेत 12 लोगों की दर्दनाक मौत, मुफ्त राशन वितरण के समय हुआ हादसा

12 killed in stampede for food aid in Pakistan's Karachi : पाकिस्तान में 185 रुपए किलो आटा मिल रहा है, 1 रोटी की कीमत 40 रुपए तक है। सरकार ने मुफ्त राशन की व्यवस्था शुरू की है। पाकिस्तान में महंगाई दर 47 फीसदी के पार है, फ्यूल 35 फीसदी महंगा हो चुका है। पाकिस्तान के पास डॉलर की भारी कमी है।

भगदड़ में 8 महिला 3 बच्चों समेत 12 लोगों की दर्दनाक मौत, मुफ्त राशन वितरण के समय हुआ हादसा

Tragic death of 12 people including 8 women and 3 children

Modified Date: March 31, 2023 / 11:41 pm IST
Published Date: March 31, 2023 11:41 pm IST

Tragic death of 12 people including 8 women and 3 children: कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में मुफ्त राशन वितरण के दौरान हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना पाकिस्तान की एक फैक्टरी की है और रिपोर्ट्स की मानें तो भगदड़ मचने के बाद पुलिस ने भी मैदान छोड़ दिया था।

पाकिस्तान के पंजाब राज्य में कुछ दिनों से सरकार मुफ्त राशन बांट रही है और अब तक इसे पाने वालों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 8 महिलाओं सहित 3 बच्चों की मौत हुई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट्स की मानें तो मुफ्त का राशन लेने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है और इसी दौरान धक्का-मुक्की भी हो रही है। रिपोर्ट्स यह बताती हैं कि भगदड़ में कई लोगों को करंट लगा जिसकी वजह से मौतें हुई हैं।

read more: भागवत का सार.. नमो की धार !, चुनावी पिच तैयार.. होगा उद्धार ? सुने इस मुद्दे पर बड़ा डिबेट

 ⁠

पाकिस्तान में ऐसे हैं हालात

पाकिस्तान में 185 रुपए किलो आटा मिल रहा है, 1 रोटी की कीमत 40 रुपए तक है। सरकार ने मुफ्त राशन की व्यवस्था शुरू की है। पाकिस्तान में महंगाई दर 47 फीसदी के पार है, फ्यूल 35 फीसदी महंगा हो चुका है। पाकिस्तान के पास डॉलर की भारी कमी है।

read more: Gwalior में युवक से मारपीट। करीब 6 युवकों ने युवक को पीटा। मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

अब तक रिपोर्ट्स की मानें तो 9 लोगों के शव मिल चुके हैं और करीब 29 लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं। इस वक्त रमजान का महीना चल रहा है और मुफ्त राशन लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com