ट्रक और यात्री बस में जबरदस्त टक्कर, सड़क पर बिछ गई लाशें, हादसे में 22 लोगों की मौत

Tremendous collision between truck and passenger bus, dead bodies lying on the road

ट्रक और यात्री बस में जबरदस्त टक्कर, सड़क पर बिछ गई लाशें, हादसे में 22 लोगों की मौत

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: January 30, 2023 / 09:11 pm IST
Published Date: January 30, 2023 6:48 pm IST

कोटोनोऊ : पश्चिमी अफ्रीकी देश बेनिन में एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सरकार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। बेनिन के संचार विभाग के निदेशक ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि दुर्घटना रविवार को दासा-जोउमे कस्बे के पास हुई और हादसे के तुरंत बाद बचावकर्मियों को मौके पर भेजा गया।

Read More : इन राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत, धन की होगी बंपर बारिश, पद-प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी 

निदेशक ने कहा कि यह बहुत दुखद है और सरकार पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना ने हमें फिर से याद दिलाया है कि हमारी सड़कों पर सुरक्षा लगातार चुनौती बनी हुई है और लोगों की सुरक्षा के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

 ⁠

Read More : Budget Special 2023: भारत की वित्तीय सेहत सुधारने इन 34 नेताओं को मिली जिम्मेदारी, इनके पास है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकार्ड, यहां देखें वित्तमंत्रियों की सूची

पीड़ितों के रिश्तेदारों को सूचनाएं मुहैया कराने के लिए विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।