लंदन, 30 जनवरी (भाषा) महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और पार्लियामेंट स्क्वायर में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को दुनिया भर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरैस्वामी के अलावा भारतीय समुदाय के नेताओं, सांसदों और भारतीय प्रवासी प्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
वेस्टमिंस्टर पैलेस के एलिजाबेथ टॉवर की की पृष्ठभूमि में, एक मिनट के मौन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
दोरैस्वामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा, ‘महात्मा गांधी की शहादत के दिन उन्हें याद करना हमेशा एक मार्मिक क्षण होता है… महात्मा गांधी का संदेश उनका जीवन था और उनका जीवन उनका संदेश था। उन्होंने जो किया वैसा कर पाना और और इसे दैनिक आधार पर कर पाना हम सभी के लिए प्रेरणा है।’’
गांधी स्टैच्यू मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक लॉर्ड मेघनाद देसाई ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी के लिए लंदन का एक विशेष अर्थ था और हमारे लिए, यह विशेष अर्थ है कि वह यहां पार्लियामेंट स्क्वायर से संसद को देख रहे हैं…।’’
ब्रिटेन में बांग्लादेशी उच्चायुक्त सईदा मुना तसनीम ने बंगबंधु शेख मुजीबर रहमान पर गांधीवादी प्रभाव की चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में, हम महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के संदेश में विश्वास करते हैं। यही वह विचारधारा है जिसे हमारे बंगबंधु, जो दिल से गांधीवादी थे, मानते थे।’’
भाषा अविनाश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)