अमेरिका में 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
अमेरिका में 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
न्यूयॉर्क, 11 सितंबर (एपी) अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को देशभर में सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई।
अमेरिकी धरती पर हुए सबसे वीभत्स हमले की 22वीं बरसी पर लोग स्मारकों, सिटी हॉल, परिसरों और अन्य स्थानों पर एकत्र हुए।
इस हमले में करीब 3,000 लोग मारे गये थे, जब आतंकवादियों ने हाईजैक किये गये विमानों को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो गगनचुंबी इमारतों से टकराया था। एक अन्य विमान वॉशिंगटन डीसी से थोड़ी दूर स्थित अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से टकराया गया था, जबकि चौथा विमान पेन्सिलवानिया के शेंक्सविले में दुर्घटनाग्रसत हो गया था।
राष्ट्रपति जो बाइडन अलास्का के एंकोरेज स्थित एक सैन्य अड्डे पर एक प्रार्थना सभा में शामिल होने वाले हैं। उनकी यह यात्रा बताती है कि 11 सितंबर 2001 को हुए हमले ने राष्ट्र के प्रत्येक कोने को प्रभावित किया।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ट्रेड सेंटर में एक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने वाली हैं। बाइडन की पत्नी एवं अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन पेंटागन में स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करने वाली हैं।
शेंक्सविले स्थित फ्लाइट 93 नेशनल मेमोरियल पर हैरिस के पति डग एमहॉफ के पुष्पच्रक अर्पित करने की उम्मीद है।
वर्जीनिया गूचलैंड काउंटी में दमकल सेवा प्रमुख एडी फर्ग्युसन ने कहा, ‘‘हम एक देश, एक राष्ट्र हैं, जैसा कि होना चाहिए। यही भावना हम सभी को एकजुट करती है…।’’
एपी सुभाष वैभव
वैभव

Facebook



