तुर्किये ने लीबिया के सैन्य प्रमुख से जुड़ी विमान दुर्घटना का विश्लेषण शुरू किया
तुर्किये ने लीबिया के सैन्य प्रमुख से जुड़ी विमान दुर्घटना का विश्लेषण शुरू किया
इस्तांबुल, 25 दिसंबर (एपी) तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि लीबिया के सेना प्रमुख समेत आठ लोगों की मौत से जुड़ी विमान दुर्घटना में बरामद ब्लैक बॉक्स का तकनीकी विश्लेषण शुरू हो गया है और लीबियाई अधिकारियों के सहयोग से जांच आगे बढ़ रही है।
निजी विमान मंगलवार को तुर्किये की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में लीबिया के सेना प्रमुख जनरल मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद, चार अन्य सैन्य अधिकारियों और चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। लीबियाई अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना का कारण विमान में तकनीकी खराबी थी।
दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंकारा में रक्षा वार्ता करने के बाद लीबिया का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल त्रिपोली वापस जा रहा था।
तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया के अनुसार, विमान का मलबा तीन वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बिखर गया। जांच में सहायता के लिए मृतकों के परिवार के पांच सदस्यों सहित 22 व्यक्तियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह लीबिया से आया।
एपी आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



