फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान से छह लोगों की मौत

फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान से छह लोगों की मौत

फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान से छह लोगों की मौत
Modified Date: October 20, 2025 / 10:05 am IST
Published Date: October 20, 2025 10:05 am IST

मनीला, 20 अक्टूबर (एपी) उत्तर और मध्य फिलीपीन में पिछले सप्ताह आए उष्णकटिबंधीय तूफान ‘फेंगशेन’ के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 22,000 से अधिक लोगों को बाढ़ एवं भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने बताया कि ‘फेंगशेन’ रविवार देर रात उत्तर फिलीपीन के लूजोन से दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया और इस दौरान क्षेत्र में 65 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।

सरकारी आपदा प्रबंधन एजेंसी ने तूफान के कारण छह लोगों की मौत की पुष्टि की। उसने बताया कि मध्य कैपिज प्रांत के रोक्सास शहर में शनिवार को उच्च ज्वार के कारण कई गांवों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई।

 ⁠

एजेंसी के मुताबिक, रोक्सास में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है, जबकि पूर्वी क्यूजोन प्रांत के पिटोगो कस्बे में रविवार रात एक झोपड़ी पर पेड़ गिरने के कारण वहां सो रहे दो बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई।

एजेंसी के अनुसार, तूफान के कारण लगभग 14,000 लोग बेघर हो गए हैं। उसने बताया कि ‘फेंगशेन’ के दक्षिण चीन सागर से होते हुए वियतनाम की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है।

एपी पारुल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में