ट्रंप प्रशासन ने हथियार कानूनों को लेकर ‘डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया’ पर मुकदमा दायर किया
ट्रंप प्रशासन ने हथियार कानूनों को लेकर ‘डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया’ पर मुकदमा दायर किया
वॉशिंगटन, 23 दिसंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने वाशिंगटन, डी.सी. (डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया) की स्थानीय सरकार पर उसके हथियार कानूनों को लेकर मुकदमा दायर कर आरोप लगाए हैं कि कुछ अर्धस्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाया जाना संविधान के दूसरे संशोधन के तहत अधिकारों का उल्लंघन है।
अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने सोमवार को ‘डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया’ में अमेरिकी जिला अदालत में यह मुकदमा दायर किया, जिसमें वाशिंगटन के मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग और निवर्तमान पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ को प्रतिवादी बनाया गया है।
न्याय मंत्रालय ने कहा, ‘‘अमेरिका यह मुकदमा उन अधिकारों की रक्षा के लिए दायर कर रहा है जिन्हें प्रदान करने की 234 वर्षों से गारंटी है और जिनकी उच्चतम न्यायालय ने पिछले दो दशकों में कई बार स्पष्ट रूप से पुनः पुष्टि की है।’’
इस महीने प्रशासन द्वारा दायर यह ऐसा दूसरा मुकदमा है। न्याय मंत्रालय ने यूएस वर्जिन द्वीपसमूह के खिलाफ भी इसी प्रकार के मामले में मुकदमा दायर किया है।
न्याय मंत्रालय का कहना है कि ‘डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया’ एआर-15 और अन्य अर्धस्वचालित हथियारों पर असंवैधानिक प्रतिबंध लगा रहा है और प्रशासन के अनुसार इन्हें रखना उच्चतम न्यायालय के 2008 के ‘हेलर’ मामले के तहत वैध है।
एपी सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



