ट्रंप ने की ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष विराम की घोषणा

ट्रंप ने की ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष विराम की घोषणा

ट्रंप ने की ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष विराम की घोषणा
Modified Date: June 24, 2025 / 08:31 am IST
Published Date: June 24, 2025 8:31 am IST

दुबई, 24 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि इजराइल और ईरान ने ‘‘पूर्ण संघर्षविराम’’ पर सहमति व्यक्त की है।

हालांकि इजराइल ने संघर्षविराम पर कोई बयान जारी नहीं किया है तथा मंगलवार सुबह ईरान और अन्य शहरों में भारी इजराइली हमले जारी रहे।

उधर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘फिलहाल किसी भी संघर्षविराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इजराइल ईरान के लोगों के खिलाफ अपने अवैध आक्रमण हमारे समयानुसार सुबह चार बजे से पहले बंद कर दे, तो हमारा उसके बाद अपनी कार्रवाई जारी रखने का कोई इरादा नहीं है।’’

उन्होंने यह संदेश ईरान के समयानुसार सुबह 4:16 बजे पोस्ट किया। अरागची ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हमारे सैन्य अभियानों को रोकने पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।’’

ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर अपने संदेश में कहा कि 24 घंटे का चरणबद्ध संघर्षविराम मंगलवार मध्यरात्रि के आसपास शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इससे युद्ध का ‘‘आधिकारिक तौर पर अंत’’ होगा।

ट्रंप ने पोस्ट किया, ‘‘इजराइल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि पूर्ण संघर्षविराम होगा।’’

ट्रंप ने कहा कि संघर्षविराम ईरान की तरफ से शुरू होगा और फिर 12 घंटे बाद इजराइल भी इसमें शामिल हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा युद्ध है जो वर्षों तक जारी रहता और यह पूरे पश्चिम एशिया को नष्ट कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कभी नहीं होगा!’’

एपी शोभना सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में