ट्रंप ने की नॉर्थ कोरिया को पूरी दुनिया में अलग-थलग करने की अपील

ट्रंप ने की नॉर्थ कोरिया को पूरी दुनिया में अलग-थलग करने की अपील

  •  
  • Publish Date - September 28, 2017 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

 

अमेरिका ने नॉर्थ कोरियन इलाके में उड़ाए फाइटर जेट्स

अमेरिका और नार्थ कोरिया के बीच तनाव लगातार बढ़ते जा रहे है. नॉर्थ कोरियन सीमा के करीब से अमेरिकी फाइटर जेट उड़ने के बाद से उत्तर कोरिया ने बयान जारी कर कहा था कि हम अमेरिकी फाइटर जेट्स को धव्स्त कर अपनी सुरक्षा तैयार करने में सक्षम हैं.

नॉर्थ कोरिया के इस बयान के बाद से बौखलाए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम उत्तर कोरिया पर सैन्य तैयारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं साथ ही ट्रंप ने कहा है कि ‘जिम्मेदार राष्ट्र एकजुट होकर उत्तर कोरिया को अलग-थलग करे, जिससे उत्तर कोरिया को पूरी तरह परमाणु मुक्त किया जा सके. इसी में पूरे विश्व की भलाई है’ 

‘ट्रंप पागल है ..हम अपनी सुरक्षा करने में सक्षम’

अमेरिकी राष्ट्रपति की यह कड़ी प्रतिक्रिया उत्तर कोरिया के उस बयान के बाद आई है जिसमें उसने कहा गया था कि ट्रंप पागल हैे और हम अमेरिकी बमवर्षकों को ध्वस्त कर अपनी सुरक्षा करने के लिए तैयार है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो जो कुछ समय पहले न्यूयॉर्क में थे, ने ट्रंप पर उनके देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया था। 

 

IBC24, वेब डेस्क