प्रदर्शनों, घायल अधिकारियों को लेकर ट्रम्प, बाइडेन ने की टिप्पणी

प्रदर्शनों, घायल अधिकारियों को लेकर ट्रम्प, बाइडेन ने की टिप्पणी

प्रदर्शनों, घायल अधिकारियों को लेकर ट्रम्प, बाइडेन ने की टिप्पणी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: September 24, 2020 8:18 am IST

लुइसविले, 24 सितंबर (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस ने ब्रेओना टेलर की मौत संबंधी आपराधिक मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभियोग नहीं चलाने के केंटुकी की अदालत के आदेश के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था में सुधार किए जाने की वकालत की।

बाइडेन ने बुधवार को कहा कि हालांकि संघीय जांच जारी है, लेकिन ‘‘हमें ब्रेओना को न्याय देने के लिए जांच के अंतिम परिणाम का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।’’

केंटुकी के लुइसविले में इस साल की शुरुआत में अधिकारियों ने नशीले पदार्थों संबंधी एक मामले में टेलर के घर छापा मारा था और इसी दौरान टेलर को कई गोलियां मारी गई थीं, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

 ⁠

बाइडेन ने कहा, ‘‘हमें अत्यधिक बल प्रयोग रोककर, गर्दन पर कोहनी या घुटना रखकर आरोपी को काबू करने की व्यवस्था पर प्रतिबंध और दरवाजा खटखटाए बिना घर में प्रवेश की अनुमति देने वाले वारंट में सुधार के जरिए शुरुआत करने की आवश्यकता है।’’

हैरिस ने कहा, ‘‘हमें ब्रेओना का नाम लेना बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि हम दरवाजा खटखटाए बिना घर में प्रवेश की अनुमति देने वाले वारंट समेत हमारी न्याय प्रणाली में सुधार के लिए काम कर रहे हैं।’’

इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया कि वह ब्रेओना टेलर मामले के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान लुइसविले में गोली लगने से घायल हुए ‘‘दो पुलिस अधिकारियों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’’

ट्रम्प ने बुधवार रात ट्वीट किया, ‘‘संघीय सरकार आपके साथ है और मदद के लिए तैयार है।’’

राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने इस बारे में केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशाएयर से भी बात की है।

लुइसविले पुलिस ने बताया कि दोनों घायल अधिकारियों की हालत स्थिर है और उनके स्वस्थ हो जाने की उम्मीद है तथा एक संदिग्ध हिरासत में है।

एपी सिम्मी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में