ट्रंप ने रक्षा के लिए यूरोप को बड़ी कीमत चुकाने के लिए प्रेरित किया : नाटो प्रमुख

ट्रंप ने रक्षा के लिए यूरोप को बड़ी कीमत चुकाने के लिए प्रेरित किया : नाटो प्रमुख

ट्रंप ने रक्षा के लिए यूरोप को बड़ी कीमत चुकाने के लिए प्रेरित किया : नाटो प्रमुख
Modified Date: June 24, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: June 24, 2025 10:28 pm IST

द हेग, 24 जून (एपी) दुनिया के सबसे बड़े सैन्य गठबंधन उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव मार्क रूटे ने यूरोप को अपनी रक्षा के लिए ‘बड़ी कीमत चुकाने’ मनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की।

रूटे का बयान ऐसे समय आया है जब नाटो के सहयोगी नेता नीदरलैंड में ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के लिए एकत्र हुए हैं। इस सम्मेलन नए रक्षा खर्च प्रतिबद्धता को लेकर 32 देशों में सहमति बन सकती है लेकिन यह भी आशंका है कि इस विषय पर दरार भी गहरी हो सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने द हेग जाते समय एयरफोर्स वन में से रूटे के एक निजी संदेश का स्क्रीनशॉट प्रकाशित किया, जिसमें लिखा था, ‘‘डोनाल्ड, आपने हमें अमेरिका और यूरोप तथा दुनिया के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण की ओर अग्रसर किया है। आप कुछ ऐसा हासिल करेंगे जो दशकों में कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं कर पाया।’’

 ⁠

रूटे ने लिखा, ‘‘यूरोप को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, जैसा कि उन्हें चुकाना चाहिए, और यह आपकी जीत होगी।’’ नाटो ने पुष्टि की कि यह संदेश संगठन के महासचिव का है।

सम्मेलन में सहयोगी देशों द्वारा अपने सकल घरेलू उत्पाद का पांच प्रतिशत अपनी रक्षा पर खर्च करने के लक्ष्य का समर्थन करने की संभावना है, ताकि बाहरी हमलों से बचाव के लिए गठबंधन की योजनाओं को पूरा किया जा सके। फिर भी, स्पेन ने कहा है कि वह ऐसा नहीं कर सकता, और यह लक्ष्य ‘अनुचित’ है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है।

ट्रम्प ने दो दिवसीय सम्मेलन के लिए जाते समय एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्पेन के साथ समस्या है। स्पेन सहमत नहीं है, जो बाकी देशों के लिए बहुत अनुचित है।’’

एपी धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में