ट्रंप कतर के शासक परिवार से उपहार के तौर पर जेट कर सकते हैं स्वीकार

ट्रंप कतर के शासक परिवार से उपहार के तौर पर जेट कर सकते हैं स्वीकार

ट्रंप कतर के शासक परिवार से उपहार के तौर पर जेट कर सकते हैं स्वीकार
Modified Date: May 11, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: May 11, 2025 10:27 pm IST

वाशिंगटन, 11 मई (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के दौरान कतर के शासक परिवार से कथित तौर पर एक लक्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट उपहार के रूप में स्वीकार कर सकते हैं।

अमेरिकी अधिकारी इस जेट को राष्ट्रपति के संभावित विमान के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं।

‘एबीसी न्यूज’ की खबर के मुताबिक, ट्रंप जनवरी 2029 में कार्यकाल पूरा होने से कुछ समय पहले संभवत: इस विमान का उपयोग अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान ‘एयर फोर्स वन’ के नए संस्करण के रूप में करेंगे।

 ⁠

इस उपहार की घोषणा उस समय होने की संभावना है जब ट्रंप अपनी यात्रा के तहत कतर जाएंगे, जिसमें सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा भी शामिल है। ये उनके दूसरे कार्यकाल की पहली विस्तारित विदेश यात्रा होगी।

कतर सरकार ने रविवार रात टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

एबीसी के अनुसार, प्रशासन के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्वारा किसी विदेशी सरकार से इतना कीमती उपहार स्वीकार करने से जुड़े सवालों पर कहा कि एक विश्लेषण तैयार किया गया है, जिसमें तर्क दिया गया है कि ऐसा करना कानूनी होगा।

एपी शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में