ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात की, कहा-नाटो का रक्षा खर्च बढ़ने से रूसी आक्रामकता को रोका जा सकता है

ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात की, कहा-नाटो का रक्षा खर्च बढ़ने से रूसी आक्रामकता को रोका जा सकता है

ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात की, कहा-नाटो का रक्षा खर्च बढ़ने से रूसी आक्रामकता को रोका जा सकता है
Modified Date: June 25, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: June 25, 2025 10:44 pm IST

हेग, 25 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की और कहा कि ट्रांस-अटलांटिक गठबंधन द्वारा खर्च बढ़ाए जाने से भविष्य में पड़ोसियों के खिलाफ रूस की आक्रामकता को रोकने में मदद मिल सकती है।

नाटो के सदस्य 2035 तक अपने खर्च लक्ष्य को बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद का पांच प्रतिशत वार्षिक करने पर सहमत हुए हैं।

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से मिलने के तुरंत बाद शिखर सम्मेलन के समापन पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सुरक्षा के लिए अधिक जिम्मेदारी लेने के वास्ते यूरोप के कदम उठाने से रूस और यूक्रेन के साथ भयानक स्थिति जैसी भविष्य की आपदाओं को रोकने में मदद मिलेगी। उम्मीद है कि हम इसे हल कर लेंगे।’’

 ⁠

ट्रंप ने यह भी दोहराया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं जो फरवरी 2022 में मॉस्को के आक्रमण के साथ शुरू हुआ था।

अप्रैल में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान सेंट पीटर बेसिलिका में हुई मुलाकात के बाद ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी। ट्रंप की इस साल की शुरुआत में व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ काफी तकरार हुई थी।

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि हेग वार्ता सार्थक रही। उन्होंने अमेरिकी सहायता के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बात पर चर्चा की कि युद्धविराम और वास्तविक शांति कैसे प्राप्त की जाए। हमने इस बारे में बात की कि अपने लोगों की सुरक्षा कैसे की जाए।’’

इस बीच, ट्रंप ने बुधवार को नाटो की पारस्परिक रक्षा गारंटी के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की।

इससे एक दिन पहले उन्होंने इसके प्रति कटिबद्धता पर संदेह जताकर 32 देशों के गठबंधन को फिर से झकझोर दिया था।

ट्रंप ने लगभग 24 घंटे बाद कहा कि वह उस प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं।

एपी नेत्रपाल आशीष

आशीष


लेखक के बारे में