ट्रम्प ने बाइडेन के मास्क पहनने के तरीके का उड़ाया मजाक
ट्रम्प ने बाइडेन के मास्क पहनने के तरीके का उड़ाया मजाक
वाशिंगटन, चार सितम्बर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के मास्क पहनने के तरीके का मजाक उड़ाया।
ट्रम्प ने जो बाइडेन के बारे में कहा, ‘‘ क्या आपने कभी ऐसा इंसान देखा है जिसे मास्क अपने जितना ही पसंद हो?’’
उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने उसे लटकने दिया (कान पर), क्योंकि वह उन्हें सुरक्षित महसूस करा रहा था। मैं अगर मनोचिकित्सक होता तो यकीनन कहता, ‘इस व्यक्ति को कोई बड़ी परेशानी है’।’’
ट्रम्प ने साथ ही पेनसिल्वेनिया में लोगों को ‘लेबर डे हॉलिडे’ सप्ताहांत के मद्देनजर मुंह ढकने के महत्व के बारे में भी बताया।
अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प और बाइडेन एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं।
एपी
निहारिका प्रशांत
प्रशांत

Facebook



