US News: ट्रम्प ने चलवा दिया व्हाइट हाउस पर बुलडोजर, खुद किया ऐलान! जानिए किस वजह से लिया ऐसा फैसला और क्या है आगे का प्लान?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को तोड़कर वहां 90,000 वर्गफुट का नया प्रेसिडेंशियल बॉलरूम बनाने की घोषणा की है। उनका कहना है कि ये काम पूरी तरह से निजी फंड से होगा और इससे करदाताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।

US News: ट्रम्प ने चलवा दिया व्हाइट हाउस पर बुलडोजर, खुद किया ऐलान! जानिए किस वजह से लिया ऐसा फैसला और क्या है आगे का प्लान?

US News / Image Source: Instagram / brics.info / ANI News

Modified Date: October 21, 2025 / 12:55 pm IST
Published Date: October 21, 2025 12:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • व्हाइट हाउस में बुलडोजर से बड़ा बदलाव।
  • ट्रंप ने बनाया नया भव्य बॉलरूम बनाने का ऐलान।
  • ट्रंप के बॉलरूम से चमकेगा व्हाइट हाउस, निजी फंड से होगा निर्माण।

US News: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को तोड़कर वहां 90,000 वर्गफुट का नया प्रेसिडेंशियल बॉलरूम बनाने की घोषणा की है। उनका कहना है कि ये काम पूरी तरह से निजी फंड से होगा और इससे करदाताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। इस बॉलरूम का इस्तेमाल सरकारी कार्यक्रमों और आने वाली पीढ़ियों के लिए किया जाएगा।

बॉलरूम बनाने की योजना

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि व्हाइट हाउस में भव्य बॉलरूम बनाने का ये उनका सपना था जिसे वो अब पूरा कर रहे हैं। ये बॉलरूम ईस्ट रूम से तीन गुना बड़ा होगा और इसमें करीब 650 लोग बैठ सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये बॉलरूम राजकीय समारोहों, बड़े आयोजनों और आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए बनाया जाएगा।

Image Source: ANI News

 ⁠

बॉलरूम का डिजाइन कैसा होगा?

इस बॉलरूम को पुराने विंटेज स्टाइल में बनाया जाएगा जिसमें चमकीले क्रिस्टल और सोने के झूमर होंगे साथ ही छत पर सुंदर नक्काशी और मार्बल का फर्श होगा। इस बॉलरूम की तीन दीवारें दक्षिण लॉन की तरफ खुलेंगी, जिनमें मेहराबदार खिड़कियां लगेंगी जिससे बाहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकेगा।

Image Source: Instagram / The White House

लागत और पैसे का इंतजाम

US News: इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1,660 करोड़ रुपये होगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि ये पैसे देशभक्त दानदाताओं, अमेरिकी कंपनियों और उनके खुद के सहयोग से जुटाए जाएंगे, ताकि जनता पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े।

ट्रंप द्वारा किए गए बदलाव

राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले भी व्हाइट हाउस में कई बदलाव किए हैं जैसे बड़े फ्लैगपोल लगवाना, रोज गार्डन में कुछ नया करना और उसको हर दिन एक अलग नया रूप देना और ओवल ऑफिस में सोने की सजावट करना। ये नया बॉलरूम भी उनके व्हाइट हाउस को आधुनिक बनाने के प्रयास का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।