Weather Update/Image Source: IBC24
भोपाल: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से राज्य के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग सहित हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के साथ ही राज्य में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार और सोमवार की रात को कई शहरों में पारा लुढ़क गया। छतरपुर के नौगांव में सबसे कम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं राजगढ़ में पारा 16.6 डिग्री तक पहुंच गया।
MP Weather Update: राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि इंदौर में यह 20.2 डिग्री, उज्जैन में 22 डिग्री, ग्वालियर में 20.5 डिग्री और जबलपुर में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड और बारिश दोनों का असर एक साथ देखने को मिल सकता है।