Delhi Air Pollution: दीवाली पर राजधानी की हवा ज़हरीली! AQI 900 के पार, कई इलाके रेड जोन में, सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi Air Pollution: दीवाली पर राजधानी की हवा ज़हरीली! AQI 900 के पार, कई इलाके रेड जोन में, सांस लेना हुआ मुश्किल

  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 07:00 AM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 07:00 AM IST

Delhi Air Pollution/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली की हवा बनी ज़हर,
  • AQI 979 तक पहुंचा,
  • चार स्टेशन रेड ज़ोन में,

नई दिल्ली: Delhi Air Pollution:  दीवाली के बाद राजधानी दिल्ली की हवा बेहद ख़राब हो गई है। पटाखों और आतिशबाजी के चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स कई इलाकों में खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।

सोमवार सुबह 6 बजे चाणक्य प्लेस का AQI 979 रिकॉर्ड किया गया जो गंभीर श्रेणी से भी ऊपर है। वहीं नारायणा गांव में AQI का स्तर 940 दर्ज किया गया। ये आंकड़े प्रदूषण की स्थिति की भयावहता को दर्शाते हैं। रविवार रात 10 बजे तक दिल्ली का समग्र AQI 344 था जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

Delhi Air Pollution:  राजधानी के चार मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 से भी ऊपर रिकॉर्ड किया गया है, जिससे स्थिति और गंभीर मानी जा रही है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि पटाखों की वजह से वायु में प्रदूषक कणों की मात्रा में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है।

दिल्ली में "AQI" का इतना बढ़ना क्या दर्शाता है?

👉 "AQI क्या दर्शाता है" – AQI यानी Air Quality Index, हवा में प्रदूषण के स्तर को दर्शाता है। 400 से ऊपर AQI का मतलब होता है कि हवा बेहद ज़हरीली है और सभी के लिए हानिकारक है।

दीवाली के बाद "प्रदूषण" क्यों बढ़ जाता है?

👉 "दीवाली के बाद प्रदूषण" मुख्यतः पटाखों और आतिशबाज़ी से होता है। इनसे वायु में हानिकारक गैसें और महीन कण (PM2.5, PM10) मिलते हैं, जो हवा को ज़हरीला बना देते हैं।

"प्रदूषित हवा" से कैसे बचाव किया जा सकता है?

👉 "प्रदूषित हवा से बचाव" के लिए घर से बाहर कम निकलें, N95 मास्क पहनें, एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करें और सांस की बीमारी वाले लोग विशेष सावधानी बरतें।