ट्रंप ने गाजा के नागरिकों तक ‘खाद्य सामग्री पहुंचाने’ को लेकर नेतन्याहू पर दबाव डाला

ट्रंप ने गाजा के नागरिकों तक 'खाद्य सामग्री पहुंचाने' को लेकर नेतन्याहू पर दबाव डाला

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 08:07 PM IST

एडिनबर्ग, 28 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा पट्टी पर अपने रुख में बदलाव करते हुए क्षेत्र में मानवीय स्थिति पर चिंता जताई और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से कदम उठाने का आग्रह किया।

गाटा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध से क्षेत्र में खाद्य सामग्री सहित अन्य चीजों की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे वहां लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडराने लगा है।

ट्रंप ने सोमवार को स्कॉटलैंड में कहा कि अमेरिका और अन्य देश गाजा को धन और खाद्य सामग्री दे रहे हैं और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इसका प्रबंधन करना होगा।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वह (नेतन्याहू) सुनिश्चित करें कि उन्हें खाद्य सामग्री मिले। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उन्हें खाद्य सामग्री मिले।’’

एपी अमित पारुल

पारुल