ट्रंप ने बाइडेन के साथ डिजिटल माध्यमों से बहस में भाग लेने से किया इनकार
ट्रंप ने बाइडेन के साथ डिजिटल माध्यमों से बहस में भाग लेने से किया इनकार
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले हफ्ते यदि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच डिजिटल माध्यमों से बहस होगी, तो वह इसमें भाग नहीं लेंगे। उल्लेखनीय है कि ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि ‘‘यह व्यवस्था हमें स्वीकार्य नहीं है।’’ और वह संचालकों पर उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार जो बाइडेन को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं।
पढ़ें- शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, उधर केशका…
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच बहस पर कुछ ही क्षण पहले गैर दलीय आयोग ने कहा था कि दूसरी बहस डिजिटल माध्यमों से होने वाली है।राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण यह व्यवस्था की गई है। हालांकि ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं बाइडेन के साथ डिजिटल बहस नहीं करने जा रहा’’,जबकि राष्ट्रपति के संक्रमित होने के बाद इसके कार्यक्रम के स्वरूप में आयोग ने बदलाव किया था।
पढ़ें- सीएम बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार तुषारकांति बोस के निधन पर किया शोक व्यक्त
आयोग ने मियामी में ट्रंप और बाइडेन का आमना-सामना होने से हफ्ते भर पहले बृहस्पतिवार सुबह यह घोषणा की। आयेाग ने कहा था कि दोनों उम्मीदवार दूर से एवं अलग-अलग स्थानों से बहस में हिस्सा लेंगे, जबकि बहस के संचालक मियामी में ही रहेंगे। ट्रंप के करीब एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्होंने कहा था कि वह मियामी में मंच पर बाइडेन के साथ बहस करने को लेकर आशावादी हैं।
पढ़ें- नक्सलियों ने जनअदालत में 25 लोगों को दी मौत की सजा, प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर ग्रामीणों को मा…
वहीं, बाइडेन ने कहा, ‘‘जब तक राष्ट्रपति संक्रमित हैं, उन्हें और ट्रंप को बहस नहीं करनी चाहिए। ’’ बाइडेन ने बहस को लेकर पेनसिल्वेनिया में कहा, ‘‘हम बहुत सख्त दिशानिर्देशों का पालन करने जा रहे हैं।’’

Facebook



