शुल्क पर संघीय अपीलीय अदालत का अनूकूल फैसला ‘बड़ी’ जीत : ट्रंप

शुल्क पर संघीय अपीलीय अदालत का अनूकूल फैसला ‘बड़ी’ जीत : ट्रंप

शुल्क पर संघीय अपीलीय अदालत का अनूकूल फैसला ‘बड़ी’ जीत : ट्रंप
Modified Date: June 11, 2025 / 07:47 pm IST
Published Date: June 11, 2025 7:47 pm IST

वाशिंगटन, 11 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्यापक शुल्क नीति पर संघीय अपीलीय अदालत द्वारा दिए गए अनुकूल फैसले की सराहना करते हुए इसे देश की एक ‘बड़ी’ जीत करार दिया।

ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच पर कहा कि मंगलवार रात अदालत के फैसले से सरकार को उसके व्यापक आयात शुल्क को वसूलने की अनुमति मिल गई, जबकि उनके द्वारा हस्ताक्षर की गई व्यापार नीति को चुनौती देने वाली अपील लंबित है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका अभिप्राय है कि अमेरिका अन्य देशों के खिलाफ खुद को बचाने के लिए शुल्क का उपयोग कर सकता है।’’

राष्ट्रपति ने लिखा, ‘‘अमेरिका के लिए बड़ी और अहम जीत।’’

 ⁠

अमेरिका की संघीय अपीलीय अदालत द्वारा दिया गया यह फैसला 28 मई को एक अन्य संघीय अदालत द्वारा शुल्क रद्द करने के बाद दिए गए इसी तरह के निर्णय का विस्तार है, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप ने अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है। अपीलीय अदालत ने कहा था कि ट्रंप द्वारा लागू शुल्क को चुनौती देने से ‘‘असाधारण महत्व के मुद्दे’’ उठते हैं और वह मामले पर तेजी से सुनवाई के लिए 31 जुलाई को दलीलें सुनेगा।

यह मामला 10 प्रतिशत शुल्क से संबंधित है जिसे रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने अप्रैल में लगभग हर दूसरे देश पर यह लगाया था। उन्होंने उन देशों पर अधिक शुल्क लगाया और फिर उसे निलंबित कर दिया जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा होता है।

शुल्क घोषित करते समय ट्रंप ने 1977 के कानून के तहत प्राप्त आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया था, लेकिन अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय के तीन न्यायाधीशों की पीठ ने फैसला सुनाया कि उन्होंने अपनी शक्ति का अतिक्रमण किया है।

एपी धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में