ट्रंप ने कहा न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी शुक्रवार को उनसे मिलेंगे

ट्रंप ने कहा न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी शुक्रवार को उनसे मिलेंगे

ट्रंप ने कहा न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी शुक्रवार को उनसे मिलेंगे
Modified Date: November 20, 2025 / 09:49 am IST
Published Date: November 20, 2025 9:49 am IST

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 20 नवंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि न्यूयॉर्क शहर के निर्वाचित महापौर जोहरान ममदानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात करेंगे।

ट्रंप ममदानी की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं और चार नवंबर के चुनाव से ठीक पहले उन्होंने चेतावनी दी थी कि ममदानी की जीत न्यूयॉर्क शहर के लिए “पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक आपदा” साबित होगी।

ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर एक पोस्ट में कहा, “न्यूयॉर्क शहर के महापौर जोहरान ‘क्वामे’ ममदानी ने मुलाकात का अनुरोध किया है। हमने सहमति जताई है कि यह बैठक शुक्रवार, 21 नवंबर को ओवल ऑफिस में होगी। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी!”

 ⁠

ममदानी ने ट्रंप को चुनोती देते हुये अपनी जीत के बाद भाषण में कहा था कि न्यूयॉर्क की ताकत प्रवासी होंगे और उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद शहर “एक प्रवासी के नेतृत्व में” आगे बढ़ेगा।

ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में आव्रजन से संबंधित मामलों में सख्त कार्रवाई शुरू की है।

भारतीय मूल के ममदानी मशहूर फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण युगांडा के कंपाला में हुआ और सात वर्ष की आयु में वह अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गए थे।

ममदानी 2018 में अमेरिका के नागरिक बने हैं।

भाषा सुमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में