Trump suspends tariffs: राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा फैसला, ज्यादातर देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोका
Trump suspends tariffs on most countries for 90 days: ट्रंप ने ज्यादातर देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित किया
Wadrafnagar News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- चीन से आयात पर शुल्क की दर बढ़ाकर 125 प्रतिशत
- केवल चीन पर ध्यान केंद्रित करने की ओर अमेरिका
वाशिंगटन: Trump suspends tariffs, वैश्विक बाजार में मंदी की आशंका के बीच बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादातर देशों पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) को अचानक 90 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया, हालांकि उन्होंने चीन से आयात पर शुल्क की दर बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दी।
ट्रंप के इस कदम से ऐसा प्रतीत होता है कि उनका प्रयास अमेरिका और बाकी देशों के बीच के ‘‘व्यापारिक टकराव ’’ को कम करते हुए केवल चीन पर ध्यान केंद्रित करने की ओर है। इस खबर के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई, हालांकि अन्य देशों पर टैरिफ घटाने का पूर्ण विवरण अभी तक सामने नहीं आया है।

Facebook



