Donald Trump on Tesla Plant in India | Photo Credit: ANI
Donald Trump Threaten BRICS: वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले भारत समेत सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने टैरिफ लगाने से जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत भी किए हैं। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्रिक्स को लेकर भी बड़ी बात कह दी।
ट्रंप ने ब्रिक्स के दी धमकी
BRICS को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ब्रिक्स मर चुका है। ब्रिक्स को वहां एक बुरे उद्देश्य के लिए रखा गया था। मैंने उनसे कहा कि अगर वे डॉलर के साथ खेल खेलना चाहते हैं तो उन पर 100% टैरिफ लगेगा। जिस दिन वे उल्लेख करेंगे कि वे ऐसा करना चाहते हैं, वे वापस आएंगे और कहेंगे हम आपसे विनती करते हैं, हम आपसे विनती करते हैं। ट्रंप ने कहा कि, जिस दिन इन देशों ने ऐसा किया, वे उसी दिन टैरिफ न लगाने की भीख मांगेंगे। जब से मैंने इसका उल्लेख किया है तब से ब्रिक्स खत्म हो गया है।” डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भारत टैरिफ लगाने में सबसे ऊपर है।
एलन मस्क और मोदी की मुलाकात पर बोला हमला
एलन मस्क और मोदी की मुलाकात पर भी ट्रंप ने कहा कि, पीएम मोदी और इलॉन मस्क के बीच हुई बैठक को लेकर ट्रम्प ने कहा, उन्हें लगता है कि मस्क भारत में बिजनेस करना चाहते हैं। लेकिन टैरिफ की वजह से भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है। उनके यहां टैरिफ बहुत ज्यादा है। मुझे लगता है कि उन्होंने इसलिए उनसे मुलाकात की है क्योंकि वे एक कंपनी चला रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं ने व्लादिमीर पुतिन पर बात रखते हुए कहा कि, “मैं उन्हें (रूस को G7 में) वापस लाना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि उन्हें बाहर निकालना एक गलती थी… मुझे लगता है कि पुतिन वापस आना पसंद करेंगे। ओबामा और कुछ अन्य लोगों ने गलती की, और उन्होंने रूस को बाहर कर दिया। यह बहुत संभव है कि अगर वह G8 होता तो हमें यूक्रेन के साथ समस्या नहीं होती।”
पीएम मोदी को भेट की ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। PM मोदी को महान बता दौरान उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11 होता है। आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
#WATCH | “…BRICS is dead…” says US President Donald Trump
US President Donald Trump says, “BRICS was put there for a bad purpose… I told them if they want to play games with the Dollar, then they are going to be hit by a 100% tariff. The day they mention that they want to… pic.twitter.com/sgI88oktqD
— ANI (@ANI) February 13, 2025
#WATCH | “I would love to have them back (Russia in G7). I think it was a mistake to throw them out… I think Putin would love to be back. Obama and a couple of other people made a mistake, and they got Russia out. It’s very possible that if that was the G8 we wouldn’t have had… pic.twitter.com/n9Xq6zxn2b
— ANI (@ANI) February 13, 2025