यूक्रेन पर घातक हमले के बाद ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से ‘रुकने’ को कहा

यूक्रेन पर घातक हमले के बाद ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से ‘रुकने’ को कहा

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 07:12 PM IST

वाशिंगटन, 24 अप्रैल (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव पर घातक हमलों के बाद रूसी नेता से “रुकने” (हमले रोकने) का आग्रह किया।

ट्रंप ने अपने ‘ट्रुथ’ सोशल मंच पर एक पोस्ट में कहा, “मैं कीव पर रूसी हमलों से खुश नहीं हूं। यह जरूरी नहीं था और इसका समय भी बहुत खराब था। व्लादिमीर, रुक जाइये! हर हफ्ते 5000 सैनिक मर रहे हैं। आइये शांति समझौता करें!”

रूस ने कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से एक घंटे तक बमबारी की। बीती जुलाई से शहर पर हुए सबसे घातक हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए और 70 से ज्यादा घायल हो गए। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब शांति प्रयासों की शुरुआत हो रही है।

एपी प्रशांत अविनाश

अविनाश